जमशेदपुर : मानगो में वर्ष 2015 में हुए दंगा में भाजपा नेता विकास सिंह और विजय तिवारी को गुरुवार को हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गयी है. इसी मामले में मानगो पुलिस ने विकास सिंह के मानगो आवास पर छापेमारी की थी. साथ ही महिला बल के साथ भी जिला प्रशासन की ओर से विकास सिंह के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिरसानगर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
अधिवक्ता ने क्या कहा
विकास सिंह के अधिवक्ता प्रवीण शंकर दयाल ने कहा कि दंगा मामले में पुलिस की ओर से अभी तक कोर्ट को चार्ज-सीट नहीं सौंपा गया है. धारा 307 पुलिस ने लगाई है, लेकिन किसी प्रकार की इंजुरी रिपोर्ट पुलिस ने जमा नहीं किया है. साक्ष्य भी पुलिस के पास नहीं है. अधिवक्ता की ओर से हाई कोर्ट में बहस करने के बाद न्यायालय ने विकास सिंह और उनके साथी विजय तिवारी को अग्रिम जमानत दे दी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में धू-धूकर जला ट्रक