जमशेदपुर : झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने गुरूवार को बिष्टूपुर के सर्किट हाउस में जुस्को और लाफार्ज प्रबंधन के साथ एक बैठक की। बैठक में वे असंतुष्ट रहे। इसके अलावा उन्होंने टाटा स्टील और टाटा मोटर्स में जाकर भी कंपनी की जांच करने को कहा।
पर्यावरण पर थे असंतुष्ट
शिवधारी राम ने बातचीत में बताया कि उन्होंने लाफार्ज और जुस्को के साथ बैठक में संतुष्ट नहीं रहे। पर्यावरण के बारे में जो सवाल किया था उसपर प्रबंधन ध्यान नहीं दिया है। ऐसे मामले में उन्होंने कहा कि वे कार्रवाई भी कर सकते हैं।
जमशेदपुर में एससी-एसटी मजदूरों का हो रहा शोषण
अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने कहा कि जमशेदपुर में एसटी-एसटी मजदूरों का शोषण हो रहा है। उन्हें उचित मजदूरी तक नहीं दी जा रही है। 8 घंटे के बजाए 12 घंटे तक काम लिया जा रहा है। जब वे इसकी शिकायत करने अधिकारियों के पास जातेहैं तो वे सीधे मुंह बात तक नहीं करते हैं।
कंपनियों से मांगा गया है रिकार्ड
कंपनियों की से कंपनी में काम करने वाले एसटी-एसटी मजदूरों का रिकार्ड भी मांगा गया है। सीएसआर का पैसा कहां लगाया जा रहा है। इसकी जानकारी वे कंपनियों में घुमकर लेंगे। शिक्षा, पानी और शौचालय की दिशा में कितने खर्च किए गए हैं इसका पूरा ब्यौरा लेंगे।