हरियाणा : हरियाणा के नूंह में दंगाइयों ने जज (एसीजेएम) अंजलि जैन पर की कार पर भी पथराव कर दिया. उसके बाद कार को ही फूंक दिया गया. घटना में किसी तरह से जज अंजलि जैन ने अपने तीन साल की बेटी को किसी तरह से बचाकर वहां से भागी. घटना का खुलासा तब हुआ जब मामला मंगलवार को थाने में दर्ज कराया गया. घटना के संबंध में अज्ञात दंगाइयों के खिलाफ दंगा करने और हत्या के प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है.
एसीजीएम अंजलि दैन सोमवार को एसकेएम मेडिकल कॉलेज से दवा लेने के लिये गयी हुई थीं. इस बीच वह दिन के करीब 2 बजे कॉलेज से लौटकर घर की तरफ जा रही थीं. इस बीच ही दिल्ली-अलवर रोड पर पुराने बस स्टैंड के पास दंगाइयों ने कार पर हमला बोल दिया. पथराव करना शुरू कर दिया. इस बीच वह किसी तरह से कार से अपने तीन साल की बेटी के साथ उतरी और भागकर एक वर्कशॉप में पहुंचकर अपनी जान बचायी. साथ में गनमैन सियाराम भी था.
कार का शीशा तोड़ा और गोलियां चलायी
मामले में कहा गया है कि दंगाइयों ने कार का शीशा भी तोड़ा और गोलियां भी चलायी. दूसरे दिन जब जज अंजलि जैन अपनी कार की खबर लेने के लिये पहुंची तब पाया कि कार जली अवस्था में है.
कुल 44 मामले दर्ज
नूंह दंगा मे अबतक कुल 44 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. घटना 31 जुलाई की है. हिंदू संगठनों की ओर से बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी. इस बीच ही दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव किया था. इसके बाद ही यहां की स्थिति बिगड़ गयी थी. इस दौरान ही साइबर थाने पर भी हमला बोल दिया गया था. नूंह के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी दंगा की आग फैल गयी थी. घटना में अबतक कुल 6 लोगों की जानें जा चुकी हैं.