जमशेदपुर।
जुगसलाई में जगतबंधू सेवा सदन में जुगस्लाई नगर परिषद चुनाव को लेकर चर्चा हेतु कई संगठन एकजुट हुए.
इनमें सर्वधर्म सदभावना समिती, जुगसलाई विकास समिती, सैलूट तिरंगा, गद्दी यूथ फेडरेशन, हमारी आवाज़ और जीवन रफ़्तार शामिल हैं.
बैठक की अध्यक्षता अनूप मिश्रा (ज्योति) में किया और संचालन नीरज श्रीवास्तव ने किया.
बैठक में चुनाव संचालन समिती का गठन किया गया, जिसमें अनूप मिश्रा, क़ैसर अंसारी, संतोष सिन्हा, राजू गद्दी, संतोष रजक को स्थान मिला.
सर्वधर्म सदभावना समिती से अनूप मिश्रा, संतोष सिन्हा, क़ैसर अंसारी, मनीष, संतोष रजक, जुगसलाई विकास समिती से नीरज श्रीवास्तव, मदन मिश्रा, सैलूट तिरंगा से रवि शंकर तिवारी, गद्दी यूथ फेडरेशन से राजू गद्दी, हमारी आवाज़ से चन्दन जायसवाल और जीवन रफ़्तार से नलिनी सिन्हा ने संयुक्त रूप से साथ में चुनाव लड़ने पर सहमति बनी.
यह भी निर्णय लिया कि संयुक्त रूप से सभी 22 वार्डों में चेयरमैन का प्रत्याशी चुनाव में देंगे.
कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के सदस्य ने अनूप मिश्रा (ज्योति ) को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश चुनाव में प्रभारी की ज़िम्मेदारी मिलने पर और होल्डिंग टैक्स आंदोलन में प्रमुख रूप से योगदान देने के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
ये थे उपस्थित
जोगी मिश्रा, केके शुक्ला, रामशंकर शर्मा, श्रवण देबुका, लालचंद, मनमोहन, वीरेंद्र सिन्हा, नीरज श्रीवास्तव, संतोष रजक, दीपनारायण, गोपाल अग्रवाल, मदन मिश्रा, रविशंकर, सुमित दुबे, नवनीत, क़ैसर, दीपक कुमार, किरण, राजू गद्दी, इमरान गद्दी, अजय पाण्डेय, कमरुद्दीन, तजिंदर सिंह, चन्दन जायसवाल, नलिनी सिन्हा, मनोज श्रीवास्तव, अजय महतो, जाहिद गद्दी, मनीष मिश्रा, मुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे.