जमशेदपुर : अवैध कनेक्शन का विरोध करना जुगसलाई नगर परिषद के कनीय अभियंता को महंगा पड़ गया। पुरानी बस्ती रोड निवासी परवेज अख्तर उर्फ भोला और उनके साथ मोहम्मद अकरम ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। रविवार को रोड-नाली का निरीक्षण करने जुलाई नगर परिषद के कनीय अभियंता मो. जलालुद्दीन पूरे नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। भ्रमण करने के दौरान उन्होंने पुरानी बस्ती में एक बिना लाइसेंस नंबर को पानी का कनेक्शन करते देखा। उन्हें पता चला कि परवेज अख्तर उर्फ भोला द्वारा अवैध कनेक्शन करवाया जा रहा है। जैसे ही कनीय अभियंता ने परवेज अख्तर उर्फ भोला को फोन के माध्यम से बुलाया तो आते साथ ही उसने कनीय अभियंता पर हमला कर दिया। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह जान बचाकर भागे कनीय अभियंता ने जुगसलाई थाने में परवेज अख्तर उर्फ भोला और मोहम्मद अकरम पर सरकारी काम में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने व अवैध कनेक्शन लेने संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय थाने से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।