Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 स्थित कान्दरबेड़ा के पास 29 मार्च को प्लाईवुड कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल हत्याकांड के मुख्य शूटर को सरायकेला जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद किया है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल सीडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने बताया कि हत्याकांड के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मर्डर के मास्टरमाइंड मृतका ज्योति अग्रवाल के पति रवि अग्रवाल समेत हत्याकांड में शामिल पंकज साहनी, रोहित दुबे, मुकेश मिश्रा को बीते 1 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. उसके बाद पुलिस ने कांड का अनुसंधान करते हुए मुख्य शूटर विशाल प्रसाद एवं प्रकाश उर्फ बोंडा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त एक सिल्वर रंग का पिस्टल और गोली का खोखा भी जब्त किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल मुख्य रूप से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. गौरतलब है कि इससे पूर्वी मृतका के पति ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए एक अन्य गिरोह से भी हत्या को अंजाम देने के लिए संपर्क किया था. (नीचे भी पढ़ें)
थाना में था निजी चालक था विशाल, तीन लाख लिए थे एडवांस
ज्योति अग्रवाल हत्याकांड का मुख्य शूटर विशाल प्रसाद पूर्व में जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना का निजी चालक था. विशाल ने पिस्टल खरीदने के लिये मृतका के पति रवि अग्रवाल से 3 लाख रूपये लिये थे. कुल 16 लाख में हत्या की सुपारी दी गई थी. बताया जाता है कि शूटर विशाल प्रसाद कोर्ट में सरेंडर करने वाला था. इससे पूर्व पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.