JHARKHAND NEWS : झारखंड बोर्ड से पूरे राज्य में टॉप करने वाली ज्योत्सना ज्योति चतरा के गिद्धौर की रहने वाली है. परिणाम देख ज्योत्सना बेहर खुश है. अपनी बेटी से पिता भी बेहद प्रभावित हुए हैं. हालाकि उनके पिता खुद सरकारी टीचर हैं और अभी स्कूल में प्रभारी प्रचार्य के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं.
मैट्रिक पास करने के बाद आगे के बारे में ज्योत्सना ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं. वह चाहती हैं कि डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करें. खासकर वहां तक पहुंचे जहां लोग इस सुविधा से वंचित हैं. कोई भी आर्थिक तंगी के अभाव में अपना दम नहीं तोड़े. वैसे लोगों की सेवा करना चाहती हैं.
सरकारी स्कूल में पढ़ी है स्टेट टॉपर
ज्योत्सना ज्योति शुरू से ही सरकारी स्कूल में ही पढ़ी हुई है. पांचवी तक की पढ़ाई उसने अपने गांव के ही सरकारी स्कूल में पूरी की थी. बाद में उसका एडमिशन हजारीबाग के इंदिरा गांधी विद्यालय में हो गया. वहां पर वह छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती थी.
शिक्षा से ही खुलता है समाज निर्माण का मार्ग
ज्योत्सना का कहना है कि शिक्षा से ही समाज निर्माण का मार्ग खुलता है. वह शुरू से ही पढ़ाई में तेज रही है. घर पर भी देर रात तक पढ़ाई करना उसकी रूचि बनी हुई थी. तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी ज्योत्सना के पिता के साथ-साथ उनके दादा जी भी सरकारी शिक्षक रह चुके हैं.