जमशेदपुर : कुकड़ू के कुदा गांव की काजल महतो का चयन राष्ट्रीय स्तर के सब जूनियर साइक्लिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इसकी जानकारी आदिवासी कुड़मी समाज के लोगों को मिलने पर समाज के लोग काजल के घर पर पहुंचे और उसी परंपरा के हिसाब से पीला गमछा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आदिवासी कुड़मी समाज के संयोजक डॉ. विभीषण महतो वंशियार की अगुवाई में जिला संयोजक पंचानन महतो केटियार, शशिभूषण महतो शांखुआर, सुबोध महतो आदि पहुंचे हुए थे। इस बीच कुड़मी समाज के लोगों ने काजल से कहा कि वे यह उम्मीद लेकर सम्मानित कर रहे हैं कि वह नवी मुंबई में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड लेकर आएंगी।