सरायकेला-खरसावां : जिला के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत हेंसालोंग रेलवे स्टेशन के महावीर मंदिर प्रांगण में कलश यात्रा के साथ शुक्रवार को नौ दिवसीय सार्वजनिक श्रीश्री रामचरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। स्वर्णरेखा नदी छाता पोखर से 51 कुंवारी कन्याओं के द्वारा गाज-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी और पवित्र जल कलश में भर कर वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचाया गया । कुंआरी लङकियों ने करीब 4 किलोमीटर नदी से पैदल चलकर जुलूस के
शक्ल में बजरंगबली मंदिर के यज्ञ स्थल पहुंचे । मंदिर प्रांगण में पंडितों ने कलश स्थापित किया। कलश स्थापना के बाद वेद मंत्रोच्चारण कर विधीवत पूजा पाठ किया गया । यह नवम बर्षीय नवान्ह परायण महायज्ञ 9 दिनों तक चलेगा, जिसमें झारखंड और पश्चिम बंगाल के नामी-गिरामी पंडित प्रवचन पाठ सुनाएंगे। व्यास आसन पर रजनीकांत पांडे को बैठाया गया है । 27 फरवरी को अंतिम दिन पूर्णाहुति के साथ कलश विसर्जन किया जाएगा ।