खरसावां : खूंटी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत खरसावां में शनिवार को महागठबंधन के कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के समर्थन में खरसावां शहीद स्थल पार्क के पास चुनावी सभा का आयोजन किया गया. चुनावी सभा में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को भी शिरकत करना था, लेकिन वे नहीं आ सके. चुनावी जनसभा में प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के अलावा खरसावां के विधायक दशरथ गागराई भी मौजूद थे.
कालीचरण मुंडा ने कहा की यह महज एक चुनाव नहीं है, बल्कि पूंजीपति व्यवस्था बनाम लोकतंत्र की स्थापना की लड़ाई है. आज महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि लोकतंत्र खतरे में है. 10 साल तक भाजपा की सरकार ने देश की आर्थिक व्यवस्था को पूंजीपतियों के हाथ में दे दिया है. पूंजीवादी व्यवस्था को स्थापित करने वाली इस सरकार की टेढ़ी नजर यहां के आदिवासियों कr जल, जंगल और जमीन पर है.
कानून को कर दिया शिथिल
कांग्रेस शासनकाल में ही जल, जंगल, जमीन की रक्षा करने कानून और एक्ट बनाए गए हैं. लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार ने इन कानून को शिथिल कर आदिवासियों को लूटने का प्रयास किया है. आदिवासी-मूलवासियों को अपने अस्मिता की लड़ाई लड़नी है. इस पूंजीवादी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. कार्यक्रम को खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, छोटे राय किस्कू समेत आदि मौजूद थे.