पूर्वी सिंहभूम : कलिकापुर पंचायत के टोला आमबेड़ा में पिछले 2 साल से जलमीनार खराब पड़ा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने जलमीनार के समक्ष प्रदर्शन किया और ठीक कराने की मांग की. गांव की ही सुनीता और कंचन कालिंदी ने कहा कि गांव में एकमात्र जलमीनार है. पिछले 2 साल पहले 3 लाख 40 हजार की लागत से मुखिया निधि से निर्माण किया गया था. बनने के 3 माह बाद ही खराब हो जाने से ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है.