आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर के धंधे में वर्चस्व की लड़ाई में साबिर अंसारी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उसमें मुस्लिम बस्ती का रहनेवाला कलीम खान और उसका भाई सद्दाम खान के अलावा मो. शमीम भी शामिल है. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई थी. इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर जिले के एगरा थाना क्षेत्र से धर-दबोचा है. यह जानकारी सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने आदित्यपुर थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. इस मौके पर सरायकेला के एसडीपीओ हरविंदर सिंह के अलावा आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार और गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह भी उपस्थित थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से लोडेड पिस्टल के अलावा 60.44 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. इसके अलावा बगैर नंबर की लीनिया कार और मोबाइल जब्त किया गया है. पुलिस की पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि उनके पास बांगलादेश से ब्राउन शुगर का खेप आता था. इस बिंदु पर पुलिस की जांच आगे भी जारी है. बता दें कि बीते 6 नवंबर को आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के एच रोड के रहनेवाले साबिर अंसारी की ब्राउन शुगर के धंधे में वर्चस्व की लड़ाई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.