Ashok Kumar
जमशेदपुर : भोजपुरी के सिने स्टार अरविंद अकेला कल्लू, नम्रता माल्या और दिव्या रलहान ने गुरुवार की देर रात लौहनगरी का पारा तब बढ़ा दिया जब उनका कार्यक्रम सोनारी में शुरु हुआ. सोनारी के काली मैदान में सारेगामा हम अरविंद अकेला कल्लू नाइट्स का आयोजन किया गया था. आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के दौरान ही कल्लू का नया गाना नाच रे परतरकी 3.0 रिलीज किया गया. इस गीत के बजते ही लोग भोजपुरिया धुन में खो गये और गाने पर खूब मस्ती की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बीपीएलइ केस हारने के बाद 16 मकानों को किया गया जमींदोज
लोगों को खूब झुमाया
कार्यक्रम का लुफ्त उठाने बड़ी संख्या में लोग मैदान में पहुंचे हुये थे. कल्लू, नम्रता और माल्या ने गीत नाच रे पतरकी में अपने जलवों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. दर्शकों ने उनके डांस को खूब सराहा. डांस के दौरान शहर का पारा और बढ़ गया था.
एक से बढ़कर एक पावर पैक परफॉर्मेंस
इस दौरान कल्लू और नम्रता ने एक से बढ़कर एक पावर पैक परफॉर्मेंस दिया. दर्शक गीत पर खूब झूम रहे थे. कल्लू और नम्रता माल्या ने अपने डांस से लौहनगरी जमशेदपुर का पारा और बढ़ा दिया था. दर्शक कार्यक्रम के दौरान एक ही स्थान पर जमे हुये थे.
