चाईबासा।
चक्रधरपुर में आयोजित हो रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले के केंद्रीय कमिटी के अध्यक्ष पद से कमलदेव गिरी द्वारा दिए गए इस्तीफे को केंद्रीय कमिटी ने अस्वीकार कर दिया है. कमिटी का कहना है की मेला के सफल संचालन के लिए कामदेव गिरी का कमिटी में बने रहना बेहद जरुरी है. उनके नहीं रहने से मेला संचालन में कठिनाइयाँ हो रही है.
पिछले दिनों कमलदेव गिरी ने प्रेस कोंफ्रेंस कर मेला कमिटी के अध्यक्ष पद सहित सभी सामाजिक कमिटियों से इस्तीफा दे दिया था. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला कमिटी ने उनके इस्तीफे को अस्वीकृत कर कमलदेव गिरी से मेला के संचालन में सहयोग करने की अपील की है. कमिटी के संरक्षक सत्येन्द्र पाण्डेय ने कहा की मेला के सफल संचालन के लिए कमलदेव गिरी का कमिटी में बने रहना अत्यंत आवश्यक है.
कमिटी ने बैठक के बाद उनके इस्तीफे को अस्वीकार किया है. कमिटी का आग्रह है की कमलदेव गिरी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालें. कमलदेव गिरी के कमिटी में नहीं रहने से कमिटी कमजोर हो गयी है. इतने बड़े मेला आयोजन में सभी कमलदेव का साथ चाह रहे हैं. कमिटी का कहना है की कमलदेव गिरी का निजी निर्णय है की वे पद पर नहीं बने रहना चाहते हैं. लेकिन समाज और कमिटी इस सामाजिक कार्य में उनकी सहभागिता की उनसे अपील करता है.