कांड्रा : कांड्रा निवासी विजय कुमार वार्ष्णेय (78) के सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने कंदरा निवासी अनिल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना 17 फरवरी की है.
दूसरे दिन हुई गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जांच के बाद ठीक दूसरे दिन ही आरोपी का पता लगाकर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचा था. इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अनिल गुप्ता के खिलाफ पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.