सरायकेला : कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा मुख्य सड़क स्थित श्वेता स्टोर में रंगदारी के लिए गोली चालन घटना के बाद नकाबपोश अपराधियों ने दुकान में पर्चा फेंका था. जिसमें रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी लिखी गई थी. इस बात का खुलासा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से हुआ है. दो नकाबपोश अपराधियों द्वारा दुकान में फायरिंग किए जाने के बाद फेंके गए पर्चे में कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बानाडूंगरी निवासी श्रवण महतो और राहुल सिंह नामक व्यक्ति का जिक्र है. पर्चा में लिखा गया था कि रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. इधर घटना के बाद शनिवार सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश जांच करने कांड्रा पहुंचे. एसपी ने बताया कि पूर्व में भी श्रवण महतो के नाम से फोन पर रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस द्वारा लगातार उस नंबर को ट्रेस किया गया है, लेकिन नंबर फिलहाल उपलब्ध नहीं है. पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : पटेल चौक के पास बिहार की युवती की गोली मारकर हत्या, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
चाईबासा रिमांड होम से छूटा है अपराधी श्रवण महतो
सरायकेला एसपी द्वारा बताया गया कि अपराधी श्रवण महतो हाल ही में चाईबासा रिमांड होम से छूटा है. जिसके बाद वह अपराधिक घटनाओं में शामिल हो रहा है. एसपी ने बताया कि श्रवण महतो और राहुल सिंह के संबंध में पुलिस जानकारियां जुटा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि इन दोनों अपराधियों द्वारा ही प्लानिंग के तहत फायरिंग की गई है या इनके नाम पर किसी अन्य गिरोह द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया चाईबासा का दौरा, कहा भाजपा की स्थिति को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष को यहीं रूकना चाहिए