जमशेदपुर : सुंदरनगर के तालसा गांव में हाथी के हमले से घायल गांव के रामो हेंब्रम से मिलने के लिए मुखिया कान्हु मुर्मू एमजीएम अस्पताल पहुंचे. यहां पर मुखिया ने डॉक्टरों से भी बात की और बेहतर तरीके से ईलाज करने को कहा. घटना के बाद मुखिया की ओर से ही यूसील की एंबुलेंस से रामो को खासमहल के सदर अस्पताल तक पहुंचा गया था. इसके बाद उसे एमजीएम रेफर किया गया था.
रामो की हालत में पहले से सुधार
घायल रामो की हालत नें अब धीरे-धीरे सुधार आने लगा है. घटना एक मार्च की रात की है. उस रात तलासा निवासी बुधन बास्के के घर में घुसकर हाथी धान चाट कर गया था. इस बीच गांव के ही रामों हेंब्रम पर हमला बोल दिया था. घटना में रामो बुरी तरह से घायल हो गया था.
घटनास्थल का किया मुआयना
घटना के बाद कान्हु मुर्मू ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस बीच उन्होंने क्षतिग्रस्त मकान और धान को देखा. उन्होंने बताया कि मुआवजा के लिए सभी तरह की प्रक्रियाओं को शुरू किया गया है.