Ranchi : 24 वर्ष पूर्व आज ही के दिन 26 जुलाई सन् 1999 मे कश्मीर के कारगिल में तकरीबन 60 दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के बाद हमारे देश को विजय प्राप्त हुआ था और आज हम पूरे देशवासी इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं. इस मौके पर बुधावर को राजधानी रांची के पुराने विधान सभा सभागार में वेटरन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड की ओर से कारगिल विजय दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया. यह आयोजन संस्था की ओर से प्रत्येक वर्ष की जाती है. इस दौरान भारतीय सेना के उन वीर योद्धाओं को याद किया गया, जिन्होंने देश की खातिर अपना सर्वस्व न्योछ्वावर कर दिया. खासकर, झारखंड के उन वीरों को इस मौके पर याद किया गया, जिन्होंने देश की खातिर अपनी शहादत तक दी. वैसे, शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. मौके पर झारखंड के पूर्व मंत्री एवं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के अलावा कर्नल प्रियदर्शी समेत अन्य जाने-माने लोग मौजूद रहें.
देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति
इस दौरान देश भक्ति संगीत के माध्यम से देश की खातिर शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धा प्रकट किया गया. इस कार्यक्रम की खासियत यह भी रही कि यहां उपस्थित लोग हाथों में तिरंगा झंडा लिए नजर आए. वहीं, इस मौके पर कुछ शहीदों के परिवार के लोगों की आंखों में आंसू भी छलक आए.
इसे भी पढ़ें-Jharkhand : राज्य में 13 डीसी का तबादला, मंजूनाथ भजयंत्री बने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त, रवि शंकर शुक्ला को सरायकेला-खरसावां जिले की कमान