जमशेदपुर :सुंदरनगर का करीम तालाब पहली बार सूखा है. इसके पहले तक तालाब में पानी लबालब भरा रहता था, लेकिन इस साल गर्मी की शुरूआत में ही तालाब का अस्तित्व समाप्त हो गया है. तालाब के सूख जाने से खासकर 5 किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. तालाब में रोजाना लोग स्नान करने और कपड़ा धोने का काम करते थे.
तालाब के आस-पास पहले जलमीनार नहीं हुआ करता था, लेकिन हाल ही में जलमीनार की सुविधा सरकारी स्तर पर दे दिए जाने से लोगों को पानी के लिए अभी परेशानी नहीं हो रही है. गांव के जिन लोगों को तालाब में स्नान करने की आदत थी उन्हें परेशानी जरूर हो रही है.
इस बार और गहरा सकता है जलसंकट
करीम तालाब के सूख जाने से लोगों को लग रहा है कि इस बार जलसंकट और गहरा सकता है. तालाब के सूखते ही लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
इकलौता तालाब का अस्तित्व खतरे में
सुंदरनगर का करीम तालाब इकलौता है. ऐसे में तालाब के सूख जाने से जलसंकट भी गहराने में समय नहीं लगेगा. कभी इसी तालाब पर करीब 5 किलोमीटर दूरी तक के लोग निर्भर हुआ करते थे.
एसटी करीम ने बनवाया था तालाब
इस तालाब को कई दशक पहले एसटी करीम ने अपनी पत्नी के लिए बनवाया था. तालाब में वे लोग स्नान करते थे. करीम तालाब में एक गुंबद बना हुआ है. उस गुंबद के नीचे एसटी करीम परिवार समेत चाय की चुस्की लिया करते थे.