बेंगलुरु : कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिये मदतान होना है. इसके ठीक चार दिनों पूर्व पीएम मोदी शनिवार को 26 किलोमीटर लंबा रोड शो में शरीक हुये. करीब साढ़े 3 घंटे का रोड शो दक्षिण और मध्य बेंगलुरु विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा. मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि बजरंगबली की कृपा से लोगों ने मुझे पसंद किया है. इसके पहले पीएम मोदी ने कर्नाटक के कई विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों में शामिल हुये थे और जनसभाओं को भी संबोधित किया था. कर्नाटक में चुनाव के बाद 13 मई को मतगणना होना है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : आईएएस छवि रंजन से छह दिन पूछताछ करेगी ईडी, विशेष अदालत ने रिमांड को दी मंजूरी, अगली पेशी 12 मई को
किये गये थे सुरक्षा के इंतजाम
पीएम मोदी के रोड शो को ध्यान में रखते हुये वहां पर व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. सड़क के दोनों तरफ बैरिकेटिंग की गयी थी. रोड शो में पीएम मोदी टोपी पहने हुये थे. सड़क के दोनों तरफ भाजपा का झंडा भी लगाया गया था. पीएम मोदी को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. वे रोड शो में लोगों का अभिवादन हाथ हिलाकर लगातार कर रहे थे. बताया जा रहा है कि 10 मई को भी पीएम मोदी रोड शो में करेंगे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के सुदुरवर्ती गांवों तक नहीं पहुंची है विकास की किरण