कर्नाटक चुनाव : कर्नाटक में चुनाव के बाद गिनती का काम जोरों पर चल रहा है. अबतक की बात करें तो कांग्रेस पार्टी कुल 135 सीटों पर 65 सीटें जीत चुकी है. साथ ही बाकी के सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाये हुये है. इसी तरह से भाजपा की बात करें तो 62 सीटों में से 17 सीटें जीत चुकी है. इसी तरह से कुल 45 सीटों पर भाजपा बढ़त बनाये हुये है. जनता दल सेक्युलर की बात करें तो 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और 5 सीटें जीत चुकी है और 16 सीटों पर आगे चल रही है. निर्दलीय की बात करें तो चार प्रत्याशी आगे चल रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म
राहुल गांधी ने क्या कहा
कर्नाटक में नतीजा बेहतर आने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि वहां के गरीबों ने पूंजिपतियों से सांठ-गांठ रखनेवालों को हरा दिया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से कर्नाटक का चुनाव नफरत से नहीं लड़ा था. इस कारण से कांग्रेस की जीत हुई है. यहां पर मोहब्बत का बाजार खुल गया है.
बल्ले-बल्ले कर रहे हैं कांग्रेसी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेसियों में जैसे जान सी आ गयी है. वे बल्ले-बल्ले कर रहे हैं. झारखंड की बात करें या अन्य राज्यों की सभी जगह पर कांग्रेसियों के चेहरे खिले हुये हैं. इस खुशी में पार्टी के नेता लड्डू भी बांटने का काम कर रहे हैं. कर्नाटक में बेहतर प्रदर्शन से केंद्रीय नेतृत्व भी उत्साहित है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : पटेल चौक के पास बिहार की युवती की गोली मारकर हत्या, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला