जमशेदपुर : चार मंजिली ईमारत से कूदने से हुई मौत की घटना के पहले कार्तिक मुंडा जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. पुलिस उसकी टोह कई सालों से ले रही थी. जमशेदपुर में सिटी एसपी के रूप में काम कर चुके मुकेश कुमार लुणायत को जब सरायकेला-खरसावां जिले का नया एसपी बनाया गया तब उन्होंने कार्तिक मुंडा प्रकरण को गंभीरता से ले लिया. उन्हें ही कार्तिक की गुप्त सूचना मिली थी कि वह सोनारी में आया हुआ है. इसके बाद ही ऑपरेशन शुरू किया गया था.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : अखिलेश सिंह और परमजीत गैंग में काम कर चुका था कार्तिक मुंडा
किराए का मकान में रहती थी कार्तिक की पत्नी
कार्तिक की पत्नी किराए का मकान में सोनारी में रहती थी. यहां पर कार्तिक मुंडा कभी-कभी पत्नी से मिलने के लिए आया करता था. वह कब आता था और कब चला जाता था. इसकी भनक पुलिस को भी नहीं लग पाती थी.
पूर्वी सिंहभूम जिले के अलग-अलग थाने में दर्ज मामले एक नजर में
-
चाकुलिया थाना- 2023.
-
सिदगोड़ा थाना- 11.2017-आर्म्स एक्ट.
-
सिदगोड़ा थाना- 11 सितंबर 2017 आर्म्स एक्ट.
-
सोनारी थाना- 19 फरवरी 2010 आर्म्स एक्ट.
-
सिदगोडा थाना- 9 फरवरी 2008 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम.
-
टेल्को थाना- 12 दिसंबर 2007 आर्म्स एक्ट.
-
साकची थाना-
-
सिदगोडा थाना- 05 सितंबर 2007.
-
सिदगोडा थाना- 06 अक्टूबर 2007आर्म्स एक्ट.
-
सीतारामडेरा थाना- 06 अक्टूबर 2007 आर्म्स एक्ट.
-
बिष्टुपुर थाना- 29 नवंबर 2002 आर्म्स एक्ट.
-
सिदगोड़ा थाना- 18 फरवरी 2002.