जमशेदपुर : रेल हादसा को रोकने के लिए रेलवे की ओर से कवच की लॉन्चिंग की गई है. इसकी लॉन्चिंग के साथ ही दिल्ली से हावड़ा और दिल्ली से मुंबई तक इसे लगाने का काम किया जाएगा. यह जानकारी रेल जीएम एके मिश्रा ने खास बातचीत के दौरान दी. साउथ इस्टर्न रेलवे में भी इसे लगाने की योजना है. इसके लिए अभी सिर्फ सर्वे का काम ही चल रहा है. इसे लगाने के बाद रेल हादसे पर लगाम लगाने में आसानी होगी.
रेलवे की ओर से रेल हादसा को रोकने के लिए पहले भी अलग तरह का सिस्टम लागू किया गया था. आज की तारीख में सभी सिस्टम फेल हो गया है. रेलवे की ओर से उसका काट कवच को खोजा गया है.