DELHI NEWS : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. केजरीवाल को भाजपा के प्रवेश वर्मा ने हरा दिया है जबकि मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव हारे हैं. वहीं दूसरी तरफ आतिशी ने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को हराकर आप की लाज बचाई है.
चुनाव नतिजे से आप पार्टी में खामोशी
दिल्ली में चुनाव के नतिजे आने के साथ ही आप पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खामोशी छा गई है. अरविंद केजरीवाल चुनाव हार जाएंगे ऐसी उम्मीद पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नहीं लगा रहे थे. आप के केजरीवाल ने जिस तरह से पार्टी की पहचान और संगठन को बनाई थी उसी के हिसाब से पार्टी का जनाधार अब खिसकता हुआ दिखाई दे रहा है.
हार के बाद केजरीवाल ने क्या कहा
हार के बार अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता का फैसला सिर आंखों पर है. मुझे जनादेश स्वीकार है. उन्होंने भाजपा को बधाई दी और कहा कि वे पहले की तरह ही जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे. जिस तरह से भाजपा ने बहुमत हासिल की है अब काम करते दिखाए. आम आदमी पार्टी विपक्ष की भुमिका में रहेगा.