रांची : केंद्र सरकार की ओर से ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर नये अध्यादेश लाये जाने के विरोध में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की परेशानी बढ़ गयी है. वे इस अध्यादेश के विरोध में पीएम मोदी के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल रांची पहुंचे और राज्य के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस बीच दिल्ली के सीएम ने हेमंत सोरेन का समर्थन भी मांगा है.
नये अध्यादेश में इस बात को स्पष्ट किया गया है कि राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग का काम सिर्फ केंद्र सरकार की ओर से ही किया जायेगा. इसमें राज्य के मुखिया कुछ भी नहीं कर सकते हैं. जैसा केंद्र चाहेगा उसी के हिसाब से ट्रांसफर-पोस्टिंग होगी. इसी का विरोध दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं.
देश के सीएम से मिलकर मांग रहे समर्थन
अरविंद केजरीवाल देशभर के सीएम से मिलकर उनसे समर्थन मांग कर रहे हैं. वे राज्य के सीएम से कह रहे हैं कि उन्हें पीएम मोदी का साथ देना है या जनता का. झारखंड के सीएम इसपर क्या जवाब देते हैं आने वाले समय में ही पता चलेगा. वैसे इस पूरे मामले में दिल्ली के सीएम और झारखंड के सीएम रांची में प्रेसवार्ता कर कुछ खुलासा भी कर सकते हैं.