जमशेदपुर : दयानंद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को केजी नाइट कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक और रचनात्मक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का उद्देश्य संस्कृतियों को जश्न के रूप में मनाना था.
वी विश यू ए मैरी क्रिसमस नृत्य
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के स्पोर्टस इवैट्स एंड ट्रेनिंग सेंटर्स की प्रमुख विभूति ढांड अडेसरा उपस्थित थी. मौके पर प्रबंधन के सदस्य डॉ आरएन शर्मा, जमशेदपुर आर्य समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव तलवार व अन्य मौजूद थे. इसमें बच्चों ने विभिन्न देशों की खोज, उनकी संस्कृतियां, संगीत, नृत्य और मजेदार परंपराओं से संबंधित प्रदर्शन किया. इससे दर्शकों को दुनिया भर की यात्रा पर ले जाया गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण न केवल विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रदर्शन थे बल्कि नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा प्रदर्शित कार्यक्रम में ऊर्जा और उत्साह भी था. एक आकर्षक फैशन शो जहां नन्हें मुन्नों ने विभिन्न संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करने वाली पोशाकें पहनी थीं. इसका स्वागत विस्मय और तालियों से किया गया. कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के साथ वी विश यू ए मैरी क्रिसमस नृत्य के साथ हुआ.