जमशेदपुर : जिला प्रशासन और टाटा कंपनी की ओर से खैरबनी गांव में ही कचरा संयंत्र लगाने की जो योजना बनायी गयी है उसके विरोध में मंगलवार को खैरबनी के सामुटोला में 12 मौके के मानकी मुंडा संघ ने ग्रामसभा का आयोजन किया. माझी परगना महाल धाड़ दिशोम ने इसकी पहल की थी. ग्रामसभा में निर्णय लिया गया कि पांचवीं अनुसूची में न तो टाटा कंपनी की जोर जबरदस्ती चलेगी और न ही सरकार की. ग्रामसभा जो फैसला लेगा वही सर्वोपरी होगा. ग्रामसभा में कचरा प्लांट और हैवी वीकल मोटर ट्रेनिंग सेंटर का भी विरोध किया गया. कहा गया कि किसी भी सूरत में खैरबनी गांव को शहर का डस्टबिन नहीं बनने दिया जायेगा.
