जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के पुरूलिया कांटाडीह में सोमवार की सुबह ट्रक का टायर ब्लास्ट करने से उसका खलासी प्रदीप मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिये पुरूलिया के देवेन महतो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर उसकी हालत में सुधार नहीं आने पर डॉक्टरों ने रात के 11 बजे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. यहां पर खलासी का इलाज इमरजेंसी में चल रहा है.
घटना के बारे में चालक सशांको महतो का कहना है कि ट्रक का एक चक्का पहले से ही पंचर था. पंचर चक्का को खोलने के लिये खलासी जैक चढ़ा रहा था. इस बीच ही दूसरे टायर ब्लास्ट कर गया. इससे खलासी प्रदीप मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका सिर भी फूट गया है.
दो साल से कर रहा है काम
इधर प्रदीप मंडल के बारे में बताया गया कि वह पिछले दो सालों से ट्रक पर खलासी का काम कर रहा था. उसके साथ पहली बार इस तरह की घटना घटी है. इसके पहले घाटशिला के पास भी इसी तरह की घटना घटी थी. पंचर बनाते समय मिस्त्री का चेहरा झुलस गया था. बाद में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.