सरायकेला : जिले के खरसावां हुडांगदा मुख्य मार्ग के अंतर्गत गांगुडीह आम बागान के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चंपेट में आने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने खरसावां हुडांगदा मार्ग 8 घंटे से जाम कर दिया है. मंगलवार को सुबह गांगुडीह के गुरुचरण कुरली पुत्र गणेश कुरली (4) सड़क किनारे टहल रहा था. इस दौरान गांगुडीह आम बागान के पास खरसावां से रड़गांव की ओर तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर के चंपेट में आने से गणेश कुरली की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना को अंजाम देकर वाहन समेत फरार हो गया चालक
घटना के बाद ट्रैक्टर तेज रफ्तार से हुड़ंदगा होते हुए रड़गांव की और भाग निकला. ग्रामीणों ने गांगुडीह के पास खरसावां रड़गांव मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. ड्राइवर और ट्रैक्टर मलिक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार एवं आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझने का प्रयास किया. लोग अपनी मांग पर अड़े रहे.