Gamharia : खरसावां विधानसभा से लगातार तीसरी बार झारखंड मुक्ति मोर्चा से जीत हासिल करने वाले विधायक दशरथ गागराई के स्वागत में छोटा गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान में पार्टी समर्थकों ने उन्हें लड्डूओं से तौला. झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं नागरिक समन्वय समिति, गम्हरिया इकाई के तत्वाधान में खरसावां के विधायक दशरथ गागराई के सम्मान समारोह का आयोजन छोटा गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान में किया गया.
स्व. निर्मल महतो को किया नमन
इससे पूर्व कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे विधायक दशरथ गागराई ने दुर्गा पूजा मैदान स्थित स्व. निर्मल महतो और सुनील महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम के दौरान विधायक दशरथ गागराई ने तमाम मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि तीसरी बार जनता ने जो मेरे पक्ष में जनादेश दिया है उसका सदा सम्मान करता रहूंगा.
पिछड़ों को बल देने वाली बनी है सरकार
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार आदिवासी, मूलवासी, गरीब, दलित पिछड़ों को बल देने वाली सरकार का गठन हुआ है.
सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे : गणेश महाली
कार्यक्रम में मौजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता व सरायकेला विधानसभा से प्रत्याशी रहे गणेश महाली ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्य एवं विकास की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करना है.
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, पूर्व मुखिया सोखेन हेंब्रम, झामुमो युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भगलु सोरेन, सन्नी सिंह, जगदीश महतो, होनी सिंह मुंडा, वरिष्ठ कांग्रेसी फूलकांत झा, शैलेश तिवारी, सिद्धनाथ सिंह, मंगल मांझी आदि मौजूद थे.