खरसावां : सरायकेला जिले के खरसावां आमदा ओपी क्षेत्र अंतर्गत खरसावां- आमदा मुख्य सड़क बोरदा गांव के पास रविवार देर रात एक अनियंत्रित पिकअप वैन पलटने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि पिकअप वैन पर सवार 7 लोग घायल हो गए. सभी को सरायकेला सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
रात के 2.30 बजे की घटना
रविवार देर रात पिकअप संख्या JH05DX – 3634 पर स्थानीय कुम्हर रिडिंग गांव के लोग सवार होकर पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर के चैनपुर में एक शादी पार्टी में शामिल होने गए थे. देर रात तकरीबन 2.30 बजे लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ. पिकअप वैन पलटने से स्थानीय 17 वर्षीय युवक लक्ष्मण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बेहतर इलाज के लिए आमदा पुलिस ने सरायकेला सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जिन्हें बाद में बेहतर उपचार के लिए जमशेदपुर के टीएमएच और एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया है. आंशिक रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
सुबह-सुबह अस्पताल पहुंचे डीसी-एसपी
घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार सुबह सरायकेला डीसी-एसपी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना.