जमशेदपुर : भोजपुरी सिनेमा के एक्टर और गायक खेसारी लाल यादव नए साल पर इस बार जमशेदपुर में रहेंगे. उनका कार्यक्रम 31 दिसंबर को तय किया गया है. यह कार्यक्रम डोबो के काजू बागान में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन KALLONE EVENTS की ओर से किया जा रहा है. वैसे कार्यक्रम की शुरूआत को शाम 4 बजे से ही हो जाएगी, लेकिन ठीक आधी रात को नए साल के केट काटे जाएंगे. मौके पर खेसारी लाल यादव के साथ-साथ चर्चित गायिका शिल्पी राघवानी भी पहुंचेंगी और अपनी आवाज की जादू बिखेरेंगी.
टैलेंट उभारने की मुहिम
कैलोन इवेंट्स के आयोजक सिद्धार्थ राव के अनुसार शहर के टैलेंट को उभारने का मौका देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. टैलेंट शो में डांस और मॉडलिंग का भी कार्यक्रम होगा. कैलोन इवेंट्स झारखंड, बिहार और बंगाल में भी कई बड़े कार्यक्रम कर चुका है. जमशेदपुर के लोगों से भी उम्मीद है कि वे इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
प्रथम पुरस्कार 1.50 लाख रुपये
कैलोन इवेंट्स की ओर से पहला पुरस्कार के रूप में 1.50 लाख रुपये, दूसरा पुरस्कार एक लाख का और तीसरा पुरस्कार 50 हजार रुपये रखा गया है. पुरस्कार का वितरण खुद खेसारी लाल करेंगे.
50 हजार से ज्यादा दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद
कार्यक्रम में आयोजकों की ओर से उम्मीद की जा रही है कि 50 हजार से भी ज्यादा दर्शक पहुंचेंगे. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जो कमी रह गई है उसे भी पूरा करने का काम किया जा रहा है.
299 रुपये से टिकट
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कम-से-कम 299 रुपये का टिकट लेना होगा. इस टिकट का नाम डायमंड सीट दिया गया है. इसी तरह से प्लैटिनम सीट के लिए 999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वीआईपी सीट के लिए 1999 रुपये देनें होंगे. कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए 91532-81302 और 62062-38430 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.