जमशेदपुर : टेल्को बारीनगर स्थित साबरी चौक पर बारीनगर मोहर्रम अखाड़ा कमेटी द्वारा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सालाना उर्स हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ये कार्यक्रम साम्प्रदायिक सद्भाव के तौर पर भी मनाया जाता है, जिसमे सभी सम्प्रदाय के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। साबरी चौक पर अलम शरीफ, गागर शरीफ और लंगर ख्वानी का आयोजन किया गया। फातेहा कर लंगर बस्ती में बांटा गया। देर रात्रि में फ़िरोज़ फिरदौसी कौव्वाल द्वारा भर दे झोली मेरे या मोहम्मद गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर एवं उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता गुड्डू हैदर और संचालन खलीफा आलमताज़ ने किया।
ये थे मौजूद
मौके पर मदर टेरेसा वेलफ़ेयर ट्रस्ट के हरपाल सिंह थापर, समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता डॉक्टर शादाब हसन, डॉक्टर शानदार हसन रिज़वी, के विक्रम कुमार, टाटा मोटर्स कमेटी मेंबर मनोज तिवारी, कांग्रेस नेता नन्दलाल सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में खलीफा आलमताज,अधिवक्ता गुड्डू हैदर, पूर्व उप प्रमुख अफ़ज़ाल अख्तर, शाहनावाज़ सोनी, जेएमएम के मो. शाहिद, सोनू खान एवं हसरत रहमानी, मो. तनवीर आलम, पूर्व मुखिया छोटा टुडू, आमिर हसन, मो. वसीम, इमामुल, मंटू, बब्बन, गिड़डू, मो. फ़िरोज़ आदि उपस्थित थे।