Home » JAMSHEDPUR : रुपये नहीं लौटाने पर किया अपहरण, 4 घंटे में मामले का उद्भेदन, 5 गिरफ्तार
JAMSHEDPUR : रुपये नहीं लौटाने पर किया अपहरण, 4 घंटे में मामले का उद्भेदन, 5 गिरफ्तार
निरंजन दास ने रुपये डबल करने के नाम पर कई लोगों से रुपये ले रखा था. अपहरण करनेवाले में डॉक्टर उर्फ चमन ने एक लाख रुपये दिया था. उसका रुपये नहीं लौटाया जा रहा था. इस कारण से ही गुस्से में आकर उसने अपने चार अन्य साथियों के साथ निरंजन का अपहरण कर लिया. यह सोचा था कि उसे घर से लेकर कहीं रखने पर वह रुपये लौटा सकता है. इसके पहले ही अपहरणकर्ताओं की मंशा पर पुलिस ने पानी फेर दिया.
जमशेदपुर :रुपये दोगुना करने का झांसा देकर एक लाख रुपये की ठगी करने और रुपये नहीं लौटाए जाने से गुस्साए बंगाल के 5 लोगों ने बिरसानगर के निरंजन दास का अपहरण 29 फरवरी की शाम को कर लिया था. सूचना मिलने पर अपहरण की घटना का उद्भेदन जमशेदपुर की पुलिस ने घटना के महज 4 घंटे में ही कर दिया है. साथ ही इस दौरान 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसका खुलासा शुक्रवार को एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. मौके पर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत और सिटी डीएसपी सुधीर कुमार भी मौजूद थे.
अपहरण की घटना बिरसानगर के निरंजन दास की है. घटना के संबंध में निरंजन की पत्नी आशा दास ने पुलिस को सूचना दी थी. बताया कि रुपये की खातिर पति का अपहरण किया गया है.
घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद
घटना के बाद पुलिस ने 4 घंटे के भीतर ही निरंजन दास को भी बरामद कर लिया. साथ ही कार के साथ-साथ 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुरूलिया के रहनेवाले हैं आरोपी
आरोपियों के बारे में बताया गया कि सभी पश्चिम बंगाल के पुरूलिया बाघमुंडी ईलाके के रहनेवाला है. इसमें चमन खान उर्फ डॉक्टर, विकास सिंह, सुदीप राय. करूणा रजक और तपन रजक शामिल है.
एसएसपी ने पूछताछ के बाद किया खुलासा
घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि अपहरण की घटना की जानकारी निरंजन की पत्नी आशा दास की ओर से थाने पर दी गयी थी. बताया गया था कि बोलेरो गाड़ी से निरंजन का अपहरण किया गया है. गाड़ी का नंबर भी नहीं बताया गया था. इसके बाद पुलिस टीम का गठन कर पटमदा, कमलपुर पुलिस को सतर्क करने क साथ-साथ पुरूलिया पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई थी.
बाघमुंडी में पकड़ाए आरोपी
पुरूलिया के बाघमुंडी थाने की पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बोलेरो कार को बरामद कर लिया. साथ ही घटना के पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद जमशेदपुर पुलिस को खबर कर सुपुर्द कर दिया गया. एसएसपी का कहना है कि निरंजन ने रुपये डबल करने के नाम पर एक लाख रुपये लिये थे. उनका आरोप है कि बाघमुंडी के अन्य कई लोगों से भी रुपये डबल करने के नाम पर ले रखा है. मांगने पर चमन उर्फ डॉक्टर को रुपये नहीं दे रहा था. इसी कारण से उसका अपहरण किया गया था. हालाकि पुलिस का कहना है कि इससे संबंधित किसी तरह का दस्तावेज आरोप लगाने वालों के पास नहीं है.