जमशेदपुर : रुपये दोगुना करने का झांसा देकर एक लाख रुपये की ठगी करने और रुपये नहीं लौटाए जाने से गुस्साए बंगाल के 5 लोगों ने बिरसानगर के निरंजन दास का अपहरण 29 फरवरी की शाम को कर लिया था. सूचना मिलने पर अपहरण की घटना का उद्भेदन जमशेदपुर की पुलिस ने घटना के महज 4 घंटे में ही कर दिया है. साथ ही इस दौरान 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसका खुलासा शुक्रवार को एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. मौके पर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत और सिटी डीएसपी सुधीर कुमार भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : सिंहभूम सीट को लेकर कांग्रेस, झामुमो और राजद में जिच
निरंजन दास का हुआ था अपहरण
अपहरण की घटना बिरसानगर के निरंजन दास की है. घटना के संबंध में निरंजन की पत्नी आशा दास ने पुलिस को सूचना दी थी. बताया कि रुपये की खातिर पति का अपहरण किया गया है.
