आदित्यपुर : थाना क्षेत्र आरआईटी मोड़ के पास गुरुवार को पांच हथियार बंद बदमाशों ने डिजिटल मार्केटिंग करनेवाले एक सुमित राज पटेल अपहरण कर लियाऔर परिजनों से 6 लाख की फिरौती मांगी. हालांकि युवक की किस्मत ठीक थी कि बदमाशों के कार का तेल खत्म हो गया था. इसके बाद काफी देर तक अर्का जैन कॉलेज जानेवाले रास्ते में स्थित जांगलनुमा झाड़ी में पिस्तौल की नोंक पर युवक को बंधक बनाकर फिरौती की रकम की मांग करते रहे.
घटना शिकायत आदित्यपुर पुलिस को मिलने पर मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीन थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस को देख सभी बदमाश मौके से फरार हो गये.
पटना के सुर्दशन सर्राफ का नाम आ रहा सामने
घटना के बारे में सुमित का कहना है कि अपहरण में मुख्य रूप से पटना का रहनेवाला सुदर्शन सर्राफ शामिल था. वह पहले सुमित के साथ डिजिटल मार्केटिंग के काम में जुड़ा हुआ था. सुमित के अनुसार जुगसलाई के एक व्यक्ति ने डिजिटल मार्केटिंग में पैसा लगाने को लेकर फोन किया था. इसके बाद सुमित अपने सीनियर अरविंद के साथ आरआईटी मोड़ पर पहुंचा था.
हथियार का भय दिखा कार में खींचा
अरविंद के सामने ही सुमित को हथियार का भय दिखाकर कार के भीतर खींच लिया. अरविंद शोर मचाते रहे. इस दौरान कार को बदमाश लेकर आगे निकल गये. अपहृत युवक को आरआईटी मोड़ से लेकर सीतारामपुर डैम होते हुए अर्का जैन कॉलेज के रास्ते में जा रहा था. इसी बीच पेट्रोल खत्म हो गया और बदमाशों की प्लान फेल हो गया.
इस नंबर से मांगा फिरौती
सुमित का अपहरण करनेवाले बदमाश 8002508801 नंबर से परिवार के लोगों से लगातार फिरौती मांग रहे थे. कार का पेट्रोल खत्म होने के बाद बदमाशों की नहीं चली. अंत में सुमित को हथियार की बट से मारकर जख्मी कर दिया और फरार हो गये. रात 11.30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची थी.
सुमित एनआईटी से है पासआउट
सुमित आदित्यपुर के गोकुल नगर का रहने वाला है. वह एनआईटी से पास आउट है. वह किपट्टो करंसी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग का काम करता है. सुदर्शन सर्राफ भी उसी कंपनी का एजेंट है. उसे पता है की सुमित बहुत पैसा कमा रहा है. इसके बाद ही अपहरण की साजिश रची और जुगसलाई के साथ शहर के कुछ बदमाशों के साथ घटना को अंजाम देने का काम किया.