जमशेदपुर : जेम्को गुरुद्वारा में शनिवार को बैसाखी पर्व पर सुबह 10 बजे अखंड पाठ साहब की समाप्ति हुई. इसके बाद कीर्तन दरबार सजाया गया. इसमें रागी-जत्थों ने शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया. उसके उपरांत अरदास हुई और गुरु का अटूट लंगर बरताया गया. इस दौरान लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और सभी ने एक दूसरे को बैसाखी की शुभकामनाएं भी दी. मौके पर सभी समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारा में मात्था टेकने के साथ लंगर छका.
इस दौरान जेम्को की संगत ने सर्वसम्मति से जोरावर सिंह (गोलू) को नौजवान सभा का प्रधान बनाया गया है और मीत प्रधान अमनदीप सिंह को बनाया गया है. इन्हें सरोपा देकर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सरदूल सिंह ने किया.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर उपस्थित करनदीप सिंह, बलविंदर सिंह, जागीर सिंह, सरदूल, गुरमनप्रीत, शरणजीत, राजेंद्र, अमन, जोरावर, जोगिंदर, सरबजीत सिंह आदि मौजूद थे.