जमशेदपुर।
जमशेदपुर के आस पास के सब्जी मंडी हरी सब्जियों के दामों काफी गिरावट आई है। जमशेदपुर के अलग अलग सब्जी मंडी से मिली जानकारी अनुसार पटल , नेनूआ, बरबट्टी और भिंडी 20 -25 रुपया प्रति किलों बिक रहा है। वही करेला , बैगन और टमाटर 35-40 रुपया प्रति किलो बिक रहा हैं।वैसे धनिया पत्ता 80 –100 रुपया किलों रहा है। वैसे नए सब्जी में गोभी भी बाजार में उतर चुका है। अभी गोभी के दाम से 20 -30 रुपया प्रति पीस बिक रहा है।
हरी सब्जियों के दाम (प्रति किलो में) खुदरा बाजार में
पटल -20 -25 रुपया
भिंडी -20- 25 रुपया
नेनूआ -20 – 25 रुपया
बरबट्टी -20-25 रुपया
करेला – 35 -40 रुपया
बैगन -35 -40 रुपया
ओल( मद्रासी ) – 40 -50 रुपया
प्याज – 25 रुपया
आलू – 25 रुपया
मुली – 20 – 25 रुपया
भूट्टा – 20-22 रुपया
गोभी (फुल) – 20 -25 रुपया पीस
बंदा गोभी – 40 -50 रुपया
कोहरा – 30 -35 रुपया
नींबू – 10 रुपया का 4
धनिया पत्ता – 10 रुपया बंडल,(100 ग्राम)
गाजर – 60 -70 रुपया
खीरा – 30 -35 रुपया
टमाटर -35-40 रुपया
मुनगा – 50-60 रुपया
झींगा – 25-30 रुपया