चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा अंतर्गत छोटानागरा थाना क्षेत्र 2010 में जामकुन्डिया गांव के समीप नक्सलियों द्वारा एक पुलिया में लैंड माईन ब्लास्ट करने की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गया थे।पुलिया भी उड़ गया था। उस घटना का नामजद फरार नक्सली कोय उर्फ बुचा उर्फ मुसुंगु बाडिंग को छोटानागरा थाना प्रभारी तूफैल खान के नेतृत्व में बढुईया गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर आज जेल भेजा। बुचा उर्फ कोय बाडिंग छोटानागरा थाना अन्तर्गत दुबिल गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुशील आईन्द की हत्या का भी अप्राथमिक अभियुक्त था। पुलिस पकड़ कर जेल भेजी थी, लेकिन दो वर्ष पूर्व वह उस मामले में जेल से रिहा होकर गांव आया था। मेहनत, मजदूरी अथवा जंगल की लकड़ी बेचकर अपना व परिवार का पेट पाल रहा था। सुशील की हत्या हथियारबंद नक्सलियों ने पुलिस मुखबीरी के आरोप में घर में गोली मारकर की थी।