Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी सरकारी महाविद्यालयों में कर्मचारियों ने 15 एवं 16 जनवरी को कलमबंद हड़ताल कर दिया है. इस दौरान दो दिन तक कामकाज ठप रहेगा. इस बीच बुधवार को कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही, पिछले दिनों सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में कर्मचारियों के आंदोलन को तोड़ने के लिए की गई, कार्रवाई के हड़ताल कर रहे हैं. इससे महाविद्यालय में कई कार्य बाधित रहेंगे. महाविद्यालय के कर्मचारी 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुरूप वेतन निर्धारण, एसीपी-एमएसीपी को लागू करने एवं सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 62 वर्ष करने की मांग पर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में आंदोलन के क्रम में 10 जनवरी की रात पुलिस प्रशासन ने विवि प्रशासन के साथ मिलकर कर्मचारियों द्वारा की गई. (नीचे भी पढ़ें)
तालाबंदी को जबरन खोल दिया. इससे कर्मचारियों में आक्रोश है. कर्मचारियों ने कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रदेशस्तरीय आंदोलन का ऐलान किया है. इस मौके पर जमशेदपुर को आपरेटिव कॉलेज, एलबीएसएम कॉलेज, वर्कस कॉलेज, एबीएम कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेन, घाटशिला महिला कॉलेज, काशी साहू कॉलेज, जीसी जैन कार्मस कालेज चाईबासा, टाटा कॉलेज चाईबासा, जवाहर लाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर समेत कई कॉलजे में कार्य ठप्प रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
इस आंदोलन को सफल बनाने में मनमोहन गांधी, पंकज प्रधान, प्रक्षेत्र महामंत्री चंदन कुमार, सौरभ वर्मा, प्रत्युष पाणी, आकाश कुमार, विकास कुमार आदि का योगदान रहा है. वहीं, जमशेदपुर को को-ऑपरेटिव कालेज में भी स्थानीय शाखा के द्वारा हड़ताल किया गया. इस अवसर पर विश्वनाथ कुमार सचिव, अध्यक्ष अरशद जमाल, कोषाध्यक्ष शंकर कुमार मिश्रा, प्रक्षेत्र महामंत्री चंदन कुमार, प्रभात कुमार पांडे, अनिता सिंह, संजय यादव, कार्तिक मुखी, बिष्णु बहादुर, गौरी सनातन, पदमावती देवी, शंकर लाल आदि उपस्थित थे.