Jamshedpur : कोल्हान के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार कर रखा है. इसके तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ताजा मामला पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टेबो जंगल का है, जहां अभियान चलाकर पुलिस प्रशासन ने 4 एकड़ में लगे अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है. यह कार्रवाई जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी के मादक पदार्थ के उत्पादन और भंडारण पर तत्काल अंकुश लगाने का निर्देश को देखता हुए त्वरित गति से की गई. इसी को लेकर बंदगांव अंचल अधिकारी के नेतृत्व पर स्थानीय थाना के पुलिस बल की मौजूदगी में अफीम खेती के खिलाफ अभियान चलाया गया. (नीचे भी पढ़ें)
