चाईबासा।
पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता बड़कुंवर गागराई ने सोमवार को चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ से मुलाक़ात की. डीआरएम से मंडल मुख्यालय के उनके चेंबर में हुई इस मुलाक़ात में बड़कुंवर गागराई ने रेल यात्रियों की समस्याओं को उनके समक्ष रखा और उसके समाधान की मांग की.
डीआरएम के समक्ष बड़कुंवर गागराई ने जिन मांगों को रखा है उनमें भुवनेश्वर नई दिल्ली चाईबासा होते हुए एक नयी ट्रेन चलाने, बड़बिल से हावड़ा चाईबासा होते हुए एक नयी ट्रेन चलाने की मांग की गयी. इसके अलावे कोरोना से पहले जिस तरह ट्रेनें चलती थी और सोनुआ, गोईलकेरा, मनोहरपुर में ट्रेन रूकती थी उसी तरह ट्रेनों के परिचालन की भी मांग बड़कुंवर गागराई ने डीआरएम से की है. डीआरएम से मुलाक़ात के बाद बड़कुंवर गागराई काफी आशान्वित हैं की जल्द ही यात्रियों की रेल से जुडी समस्याएँ दूर होगी.