Jharkhand news : कोल्हान टाइगर चंपई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए. समारोह में शिव राज सिंह चौहान ने कहा कि टाइगर जिंदा है. चम्पई सोरेन ने झारखंड निर्माण को लेकर कड़ी लड़ाई लड़ी थी और उनका ही प्रयास था कि अटल जी ने झारखंड का निर्माण किया था. उनका भाजपा में स्वागत है.
चम्पई सोरेन ने बागवान की तरह जेएमएम को सींचा था और उनके साथ सौतेला व्यवहार किया गया. जब चम्पई सोरेन मुख्यमंत्री थे तब बिचौलिए के खिलाफ कड़े निर्णय लिए थे. इस बात से खफा जेएमएम ने ऊन्हें अपमानित करने का काम किया. चम्पई सोरेन झारखंड को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए हमेशा से प्रयासरत रहे है.
झारखंड का अपमान होने नहीँ देंगे
चम्पई सोरेन और भाजपा का संकल्प है कि न तो झारखंड का अपमान होने देंगे और ना ही यहां की बहन-बेटी-मां का अपमान होने देंगे. शिवराज सिंह चौहान ने जनता से पूछा कि क्या उन्हें पांच लाख नौकरी मिली? उन्हें चूल्हा भत्ता मिला? जनता को बेरोजगारी भत्ता मिला? जिसके जवाब में एक मत से ना का जवाब दिया.शिवराज सिंह ने सभी से इस बार भाजपा की सरकार को लाने का आग्रह किया.