सरायकेला :सरायकेला में झामुमो की विधानसभा स्तरीय बैठक में ल्हान के मंत्री, सांसद और विधायकों की एकजुटता देखी गई. झारखंड मुक्ति मोर्चा को कोल्हान में बिखरने से बचाने के लिए गुरुवार को सरायकेला के टाउन हॉल में आयोजित हुए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में झामुमो के नेताओं ने राज्य में बदले राजनीतिक परिस्थिति में पार्टी कैडरों से संयमित रहकर पार्टी को चुनावी किला फ़तह करने का निर्देश दिया.
टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पूर्व झामुमो के नेताओं ने पदयात्रा कर सरायकेला गोप बंधु चौक से टाउन हॉल पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार अभिनंदन किया. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासियों के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई है. 60 साल पेंशन की उम्र को महिलाओं के लिए 50 साल किया. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में 21 वर्ष की महिलाओं के बदले अब 18 वर्ष की बहनों को भी इसका लाभ मिल सकेगा. विकट परिस्थिति में भी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय दिया है. निश्चित तौर पर यह चुनाव में बेहतर परिणाम लाएगा.
बांग्लादेशी घुसपैठियों बीजेपी की राजनीतिक स्टंट: दीपक बिरुवा
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि कार्यकर्ता के बल पर ही कार्यक्रम है और कार्यक्रम से संगठन है. झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पार्टी में नहीं रहने के मुद्दे पर पत्रकारों से पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि किसी के आने या जाने से संगठन को फर्क नहीं पड़ेगा. राजनीतिक हालात बनते बिगड़ते रहते हैं. कार्यकर्ता एकजुट हैं. बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर दीपक बिरुवा ने कहा कि जिनके जिम्मे में सीमा सुरक्षा है वे इसे चुनावी स्टंट बना रहे है.
इन्होंने भी किया संबोधित
कार्यकर्ता सम्मेलन को विधायक मंगल कालिंदी, समीर मोहंती, सविता महतो, सांसद जोबा मांझी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार ने संबोधित किया.