जमशेदपुर : बारीडीह गोलचक्कर स्थित वीर शहीद बिरसा मुंडा के सेनापति कोंका कमार करमाली की जयंती पर कोंका कमार करमाली संघर्ष समिति द्वारा आयोजित समारोह में श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर बिरसा सेना के संस्थापक प्रमुख बलराम कर्मकार, विशु लोहार मंगल कालिंदी के पीए रायमुल बानरा, राजु लोहारा, श्याम सिंह सरदार, भरत कर्मकार, मंगल वोयपाई, प्रहलाद लोहारा, रवि सिंह सरदार, सुनिल सोरेन, गोविन्द कर्मकार, पूर्वी प्रत्याशी कृष्णा लोहार, जागो संगठन के कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेश, सन्नी सामद आदि मौजूद थे.
आदिवासी अधिकारों के लिए किया था संघर्ष
झारखंड जनतांत्रिक महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष सह जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा प्रत्याशी कृष्णा लोहार ने कहा कि कोंका कमार करमाली ने आदिवासी अधिकारों के लिए संघर्ष किया और बिरसा मुंडा के नेतृत्व में महत्वपूर्ण लड़ाइयां लड़ी थी. उनका जीवन आदिवासी समुदाय के लिए प्रेरणा है. आज भी उनकी विरासत जीवित है और झारखंडी समाज उनके योगदान को याद करता है. कमार समाज का योगदान झारखंड में हुए तमाम जन आंदोलन में रहा है. उन्हें इतिहास में उचित जगह नहीं मिला है. आज भी ऐसे कई गुमनाम नायक हैं जिनका नाम भी हमलोग नहीं जानते हैं. ऐसे ही वीर शहीदों को खोजकर निकालना और उन्हें समाज में फिर से एक बार स्थापित करना हम लोगों का कर्तव्य है. झारखंड में जो जन आंदोलन हुआ उन सभी में कमार समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. हम झारखंडी जनमानस को उनके अधूरे सपने को साकार करने के लिए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर और लड़ाई लड़कर अपना अधिकार लेना होगा.