जमशेदपुर : 16 जनवरी को होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुंमार ने स्वास्थ्य विभाग एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकरियों के साथ एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा क्षेत्रीय टीका औषधि केंद्र का निरीक्षण किया।
एमजीएम अस्पताल का निरिक्षण करते उपायुक्त
उपायुक्त द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निरीक्षण के पश्चात बताया गया कि 16 जनवरी को कोविड-19 का वैक्सीनेशन फिलहाल जिले में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अलावा सात अन्य जगहों पर होगा जिसमें टीएमएच, अर्बन सीएचसी बिरसानगर, सदर अस्पताल खासमहल, सीएचसी पोटका, सीएचसी बहरागोड़ा, सीएचसी पटमदा व सीएचसी घाटशिला शामिल हैं। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ आर. एन झा, निदेशक डीआरडीए श्री सौरव कुमार सिन्हा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पाल, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।