जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड में वयस्कों के कोविड टीकाकरण का दूसरे चरण में पांच पंचायतों में चल रहा टीका जिसमें पटमदा, कमलपुर, दिघी, महुलबना,बिडरा शामिल है। इस दौरान पटमदा पंचायत के दोपहर तक 72 लोगों का टीकाकारण किया गया था। शिविर शाम के पांच बजे तक चलना है। हालाकि शिविर में गहमा-गहमी कम है, लेकिन लोग इसकी जानकारी पाने के ही पहुंचने का काम कर रहे हैं। वहीं प्रखंड के अधिकारियों से सभी लोगों से अपील की है कि वे टीका लेने का काम करें। टीका लेकर ही कोरोना को समाप्त किया जा रहा है। साथ ही इसको लेकर सावधानियां भी बरतने की अपील की गई है।