चाईबासा : देश में वैश्विक कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रहा है, बावजूद चक्रधरपुर के लोग इससे सबक नहीं ले रहे हैं और ना ही सतर्क हो रहे हैं। एक अप्रैल से कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों में 45 से उपर के उम्र वालों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगना शुरु हुआ है। जिसको लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के वैक्सीनेशन केंद्र में भी भारी भीड़ उमड़ने लगी है। लेकिन वहां कोविड गाईड लाईन का पालन नहीं किया जा रहा है। शुक्रवार को वैक्सीनेशन केंद्र के काउंटर में आधार रजिस्ट्रेशन को लेकर भारी भीड़ उमड़ी थी। लेकिन उसमें सोशल डिस्टेंस बिलकुल नहीं था। सभी लोग एक दूसरे से सटकर कोरोना रोधी टिका लगवाने की होड़ में थे। जबकि वहां भीड़ को कंट्रोल के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया था। पुलिस जवान भी वहां सिर्फ मुकदर्शक बने हुए थे। कोरोना को लेकर सख्ती बेहद जरुरी हो गयी है, नहीं तो आनेवाले समय में कोरना मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगेगी।