पूर्वी सिंहभूम :तीन माह पूर्व गांजा की तस्करी करने के फरार आरोपी चंद्रशेखर पात्र उर्फ शेखर पात्र को कोवाली पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है. वह हाट बदड़ा ओड़िशा का रहने वाला है.
चंद्रशेखर पर आरोप है कि वह ओडिशा से झारखंड के गांजा की सप्लाई करता था. पुलिस का कहना है कि वह हाता, हल्दीपोखर, पोटका, सुंदरनगर, जमशेदपुर के कई इलाकों में गांजा सप्लाई का कार्य करता था. इसमें चंद्रशेखर पात्र के साथ मोती महाकुड़ भी गंजा सप्लाई का मुख्य सरगना रहा है. 3 महीने पहले कोवाली पुलिस ने सुकु महाकुड़ एवं मोती महाकुड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था.
नशीले पदार्थों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान थाना प्रभारी का कहना है कि नशीले पदार्थ के कारोबार में जो लोग शामिल है उसपर सीधी कार्रवाई की जा रही है. हर हाल में क्षेत्र में नशीले पदार्थ को रोकना है. इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है. 3 महीने पहले प्रधान ढाबा से सुकु महाकुड़ एवं मोती महाकुड़ को 1.64 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.