पूर्वी सिंहभूम : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से कोवाली पुलिस टीम ने जिलिंगगोड़ा जंगल क्षेत्र में छापेमारी की. गुप्त सूचना पर यहां पर शराब चुलाई का काम चल रहा था. छापेमारी के दौरान कोई गिरफ्त में नहीं आया, लेकिन वहां पर पुलिस की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप है.
एसएसपी के निर्देश पर छापेमारी
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने टीम बनाकर जिलिंगगोड़ा के जंगलों में छापामारी की. छापामारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बनाने के बर्तन आदि बरामद किए गए हैं. कई शराब भट्ठियों को तोड़ा गया. इस दौरान 1500 लीटर महुआ जावा को भी नष्ट किया गया. जंगल के विभिन्न इलाकों से आधा दर्जन से ज्यादा अवैध शराब भट्ठियों को कोवाली ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. भट्टी संचालक फरार बताए जा रहे हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.