Home » JAMSHEDPUR : जमीन कब्जाने में भाजपा नेता कृष्णा पात्रो गिरफ्तार, पैरवी में थाना पहुंची पूर्व एमएलए मेनका सरदार
JAMSHEDPUR : जमीन कब्जाने में भाजपा नेता कृष्णा पात्रो गिरफ्तार, पैरवी में थाना पहुंची पूर्व एमएलए मेनका सरदार
परसुडीह थाना क्षेत्र के खासमहल की जमीन पर करीब 100 से भी ज्यादा लोगों ने प्लास्टिक तानकर जमीन को कब्जा लिया था. तब सीओ अमित श्रीवास्तव नये-नये आए हुए थे. मामला इतना बढ़ गया था कि जिला प्रशासन को इस दिशा में पहल करनी पड़ी थी. जेसीबी मंगाकर झुग्गियों को उजाड़ दिया गया था. इस बीच कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था. मामले में झामुमो नेताओं को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जो नेता उंची पहुंच के हैं उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी निकला हुआ है. इसी में से एक थे कृष्णा पात्रो.
जमशेदपुर : परसुडीह के खासमहल में 9 मार्च 2021 को जमीन कब्जाने मामले में बागबेड़ा सोमाय झोपड़ी के रहनेवाले भाजपा नेता कृष्णा पात्रो को परसुडीह पुलिस ने गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना की जानकारी पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार को मिलने पर वह शुक्रवार को परसुडीह थाने पर पहुंची थी.
खासमहल की जमीन कब्जाने के मामले में इसके पहले भी कई नामजद जनप्रतिनिधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. कृष्णा पात्रो आंदोलनकारी नेता हैं और उनकी बस्ती में अच्छी पैठ है. अभी एक मुखिया के अलावा एक भाजपा नेता पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.