जमशेदपुर : परसुडीह के खासमहल में 9 मार्च 2021 को जमीन कब्जाने मामले में बागबेड़ा सोमाय झोपड़ी के रहनेवाले भाजपा नेता कृष्णा पात्रो को परसुडीह पुलिस ने गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना की जानकारी पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार को मिलने पर वह शुक्रवार को परसुडीह थाने पर पहुंची थी.

इसे भी पढ़ें : NOIDA : पाकिस्तानी सीमा और पड़ोसन भाभी एक-दूसरे पर भड़के
पूर्व में कई जनप्रतिनिधियों को भेजा गया था जेल
खासमहल की जमीन कब्जाने के मामले में इसके पहले भी कई नामजद जनप्रतिनिधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. कृष्णा पात्रो आंदोलनकारी नेता हैं और उनकी बस्ती में अच्छी पैठ है. अभी एक मुखिया के अलावा एक भाजपा नेता पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
